PATNA : कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा लगातार जारी है. राहुल गांधी अब तक दक्षिण भारत के कई राज्यों में शिरकत कर चुके हैं और लगातार जनसमर्थन जुटाने में लगे हुए हैं. इस बीच अब उत्तर भारत में भी भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी शुरू हो गई है. दरअसल, आज राजधानी पटना में कांग्रेस के कई बड़े दिग्गजों का जुटान हो रहा है. आज राजधानी पटना में प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में एक आवश्यक बैठक बुलाई है.
बता दें कि, इस बैठक में भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर एवं पूर्व मुख्यमंत्री सांसद दिग्विजय सिंह एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के प्रमुख एवं सांसद जयराम रमेश, बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास समेत अन्य नेता पहुंचे हैं. वहीं, ये सभी बैठक को सम्बोधित भी करेंगे. वहीं, बैठक की अध्यक्षता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा करेंगे।
बता दें कि, जयराम रमेश और दिग्विजय सिंह आज सिर्फ एक दिन के दौरे पर ही पटना पहुंचे हैं. इसलिए आज ही तमाम बैठकें होंगी और भारत जोड़ो यात्रा को लेकर खास निर्णय लिए जायेंगे. यह भी बता दें कि, दक्षिण भारत के कई राज्यों में राहुल गांधी खुद यात्रा को लेकर शिरकत कर रहे हैं. लेकिन, उत्तर भारत के राज्यों में उनके आने की संभावना कम है. ऐसे में कांग्रेस के अन्य नेता बिहार में भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व करेंगे.
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट