द एचडी न्यूज डेस्क : पटना साहिब गुरुद्वारा में गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज जी के प्रकाश पर्व को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. पटना साहिब गुरुद्वारा में गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का प्रकाश पर्व सात, आठ और नौ जनवरी को बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. प्रकाश पर्व में बिहार के राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी के अलावा केंद्रीय मंत्री को पटना साहेब प्रकाश पर्व में आने की संभावना है.
आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और जत्थेदार की तरफ से प्रकाश पर्व में आने के लिए निमंत्रण दिया गया है. प्रकाश पर्व में देश-विदेश से हजारों श्रद्धालुओं का पटना का गुरुद्वारा में आना शुरू हो गया है. बाहर से आ रहे श्रद्धालुओं के लिए गुरुद्वारा में ठहरने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.
पटना पुलिस प्रशासन की तरफ से पटना साहिब गुरुद्वारा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. लोकल संगत के साथ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य श्रद्धालुओं के लिए विशेष ख्याल रख रही है. लगातार पटना साहिब गुरुद्वारा में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया. कोरोना के तीसरी लहर को देखते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से श्रद्धालुओं को दिशा निर्देश दिया जा रहा है.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट