PATNA CITY: अनुमंडलीय अस्पताल के नाम से प्रसिद्ध श्री गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल को मिशन 60 के तहत अपग्रेड करने की पहल उपमुख्यमंत्री की ओर से जोर शोर से चल रही है। इसी कड़ी में गुरूवार को जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह, सिविल सर्जन के के रॉय, स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ विवेक कुमार सिंह, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सरिता ने औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उनके साथ अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पटना नगर निगम अजीमाबाद अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी नुरुल हक शिवानी, अस्पताल अधीक्षक, अस्पताल प्रबंधक भी मौजूद रहे। इस दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल के पीछे स्थित परिसर सहित अधीक्षक आवास का भी निरीक्षण किया। इस दौरन उन्होंने जर्जर हालात में पड़े मकानों को मरम्मत कर दुरुस्त करने, परिसर में अवैध तरीके कब्जा कर रह रहे लोग, नाला निर्माण, चाहरदीवारी निर्माण, गेट लगवाने आदि का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया।
साथ ही अस्पताल अधीक्षक आवास का निरीक्षण करने के उपरांत तारीफ करते हुए कहा की आवास का डिजाइन बहुत सुंदर है, शीशा बैगरह लगा है। इसी दौरान उन्होंने अधीक्षक को आवास में ही रहने की बात कहा। इस दौरान अस्पताल प्रबंधक ने संपूर्ण अस्पताल परिसर में 10 और स्ट्रीट लाइट लगवाने का निर्देश बीएमएसआईसीएल को दिया।
इस दौरान मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए अस्पताल स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने कहा कि सभी जिला अस्पतालों को उपमुख्यमंत्री के निदेशानुसार मिशन 60 के तहत अच्छा किया जा रहा है। इस मिशन के तहत श्री गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल परिसर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा व अवैध तरीक़े से जमीन कब्जा कर यहाँ रहे है। उन्हें हटाने की कवायद की जा रही है, तब जाकर आर्डर आएगा। इसको लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया है। इसके बाद यहां पर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवई जल्द शुरू करेंगे।
अस्पताल में बुनियादी सुविधाओं के अभाव व चिकित्सकों की कमी होने की बात पर सीधे तौर पर कमी मानने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि थोड़ी कमी हो सकती है, लेकिन उसे भी समय के साथ दूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने के बाद यहाँ पर आने जाने में सुविधा होगी तो यहां पर आईसीयू सहित सभी सुविधा शुरू होगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल में ब्लड बैंक सहित अन्य सुविधाएं है।
यहां पर राज्य का सबसे अच्छा एआरटी सेंटर चलता है। ब्लड बैंक को लाइसेंस मिला है, जल्द ही शुरू हो जाएगा। यहां पर सुविधाओं में सिर्फ सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पिछली बार क निरीक्षण के उपरांत इस बार यहाँ पर काफी प्रगति हुई है। लेकिन अभी बहुत ज्यादा प्रगति होना बाकी है।
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट