द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा के चुनाव तय समय पर ही होने के अब स्पष्ट संकेत मिलने लगे हैं. चुनाव आयोग ने भी बिहार चुनाव 2020 के लिए जरूरी तैयारी शुरू कर दी है. चुनाव की तैयारियों के बाबत बिहार सरकार को दिशानिर्देश मिलने लगे हैं. 30 जून की शाम को चुनाव आयोग की ओर से चुनाव से जुड़े पदाधिकारियों के स्थानांतरण-पदस्थापन का पत्र राज्य सरकार को मिला है.
भारत निर्वाचन आयोग के स्पेशल प्रिंसिपल सेक्रेटरी की ओर से बिहार के चीफ सेक्रेट्री और मुख्य निर्वाची पदाधिकारी को भेजे गए निर्देश में कहा गया है कि चुनाव कार्यों से जुड़ा कोई भी पदाधिकारी अब अपने गृह जिले में पदस्थापित नहीं रहेगा. मतलब साफ है कि ऐसे सभी पदाधिकारियों को चिह्नित कर बिहार सरकार को स्थाानांतरित करना होगा.
चुनाव आयोग ने वैसे सभी पदाधिकारियों को भी हटाने को बिहार सरकार को कह दिया है, जो पिछले तीन वर्षों से एक ही पद पर पदस्थादपित हैं. जानकारी के मुताबिक बिहार में ऐसे पदाधिकारियों की संख्या काफी है. स्थानांतरण-पदस्थापन की परिधि में प्रशासनिक व पुलिस दोनों श्रेणी के पदाधिकारी आएंगे. तिथि गणना की तारीख 31 अक्टूबर 2020 निर्धारित की गई है.
आयोग ने कहा है कि बिहार में उन पदाधिकारियों को भी चुनाव से जुड़े कार्यों के पदस्थापन से हटना होगा. जिन्हें प्रशासननिक कारणों से चुनाव आयोग ने पहले के चुनावों में हटाया है अथवा जिनके विरुद्ध आयोग में अब भी मामला लंबित है. इस श्रेणी के पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी भी बिहार में कई हैं.