RANCHI: झारखंड की राजधानी रांची में तापमान रोजाना गिर रहा है. कंपकपाती ठंड को देखते हुए राजधानी के बिरसा जैविक उद्यान में जानवरों के बचाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. ठंड से बचाने के लिये हरसंभव उपाय किये जा रहे हैं.
तापमान की गिरावट से रही कनकनी के बीच बाघों और चीतों समेत जंगली जानवरों की सेहत का ख्याल रखा जा रहा है. बाघों को उनके बाड़े के बाहर में हीटर और ब्लोअर लगा दिये गये हैं.
इनमें हर के बाड़े के बाहर शाम के बाद पूरे हिस्से को गर्म रखने की पुख्ता व्यवस्था की गयी है. राज्य सरकार के वन विभाग की तरफ से ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि जंगली जानवरों को ठंड से बचाया जा सके.
रांची के ओरमांझी में 1994 में बिरसा जैविक उद्यान की स्थापना की गई थी. यह जैविक उद्यान गेतलसुद डैम के तट पर रांची पटना हाईवे पर है.बता दे झारखण्ड में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है.
अभी तापमान में और गिरावट होने के आसार है. बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी भाग में बने निम्न दवाब का असर राज्य पर पड़ रहा है. जिस से राजधानी समेत राज्य भर में शीतलहर की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
रांची से रंजीत कुमार की रिपोर्ट