पटना:
लोकसभा चुनाव आने में बस कुछ ही दिन बाकी है। मोदी सरकार ने अगले पांच सालों में विकास कार्यों में 200 प्रोजेक्ट्स की पहचान अभी से कर ली है। मोदी सरकार के महत्वपूर्ण मंत्री नितिन गड़करी का कहना है कि उनके विभाग ने 200 प्रोजेक्ट्स का चयन किया है, जिसकी शुरुआत अगले पांच सालों में वे करेंगे। यही नहीं गड़करी ने इसके लिए बजट भी तय किया हैं।
पर्वतमाला परियोजना, जिसे हमने प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में शुरू किया था
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि “पर्वतमाला परियोजना, जिसे हमने प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में शुरू किया था, जो देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसमें हमने 200 प्रोजेक्ट्स में 1.25 लाख करोड़ रुपये की पहचान की है।” वह आगे कहते हैं कि “अभी 200 परियोजनाओं की पहचान की गई है। लेकिन इनकी संख्या आगे बढ़ सकती है। इन परियोजनाओं को पांच साल में शुरू करना है। इन योजनाओं में बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री जैसे पर्यटन स्थलों या पहाड़ियों के ऊपर स्थित मंदिरों में रोपवे और केबल पहुंचाना है।