पटना : बिहार इंटरमीडिएट का एग्जाम एक फरवरी से 14 फरवरी तक दो पारियों में किया जाएगा. इसको लेकर बिहार के 13,45,939 विद्यार्थी को प्रवेश पत्र निर्गत कर दिया गया है. वहीं इस बार पटना में कुल 84 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 78,856 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. वहीं इस बार भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों तरह के सवाल पूछेंगे.
वहीं किसी की कोई गड़बड़ी होने पर बिहार बोर्ड परीक्षा समिति ने कंट्रोल रूम भी बनाया है. ताकि कोई भी व्यक्ति गड़बड़ी की सूचना कंट्रोल रूम में दे सकती है. कदाचार मुक्त परीक्षा कराने की जिम्मेवारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के साथ-साथ तमाम जिला के जिलाधिकारियों की है. वर्ष में तमाम परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं.
वहीं सभी पिछड़ों को भी मोबाइल ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. वहीं प्रचार करने वाले परीक्षार्थी और कदाचार कराने वाले टीचरों पर भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तीसरी आंख से नजर रहेगी. सरकार की एक कोशिश है कि कोविड-19 तमाम लोगों को कोविड-19 इनका पालन कराया जाए. वह किसी में इस बार परीक्षा केंद्रों पर मास्क और सैनिटाइजर की भी व्यवस्था रखी रहेगी.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट