तेजस्वी यादव कोरोना को लेकर लगातार बिहार सरकार पर वार कर रहे हैं. इसी सिलसिला में पलटवार करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि कोरोना व लॉक डाउन् पीड़ितों में राहत कार्य न करने का मलाल विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी में परिलक्षित होने लगा है। पटेल ने कहा कि विपक्ष के नेता के बयान खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे की कहावत को चरितार्थ करती हैं। राज्य सरकार पूरी तन्मयता और मुस्तैदी के साथ पीड़ित मानवता व पीड़ितों की सेवा में जुटी है। इससे जनता की नजरों में राजद की साख निरंतर गिरती जा रही है।