जीवेश तरुण
बेगूसराय में सड़क दुर्घटना के दौरान जहां एक गर्भवती पत्नी की मौत हो गई वही पति गंभीर रूप से घायल हो गया घटना रिफाइनरी ओपी क्षेत्र के तिलरथ स्थित एनएच 31 की है। मृतिका की पहचान जिला पटना के हथीदह थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 12औंटा निवासी गोपाल कुमार की 30 वर्षीय पत्नी शालु राय के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि गोपाल अपनी पत्नी की इलाज कराने बेगूसराय के एक निजी अस्पताल आ रहा था उसी दौरान तिलरथ के निकट अज्ञात ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी जिससे पत्नी बाइक से नीचे गिर गई और उसी दौरान ट्रक का चक्का शरीर पर चढ़ जाने के कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई । घटना की सूचना मिलते ही रिफाइनरी ओपी पुलिस मौके पर पहुंचे लाश को अपने कब्जे में लेते हुए जहां पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया वहीं घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है।