मुजफ्फरपुर : जिले में दो दिनों से हो रही प्री मानसून बारिश में ही नगर निगम की पोल खुल गई. झमाझम बारिश से शहर के कई इलाके जलमग्न हो गई. मुजफ्फरपुर के सबसे बड़ा बाजार मोतीझील झील बना नजर आया. मोतीझील से लेकर केदारनाथ रोड समेत सभी सड़को पर पानी ही पानी नजर आया.
आपको बता दें कि कई दुकानों में पानी घुस गया. सड़क पर लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो गया. बड़े बड़े गड्ढे जलमग्न होने की वजह से दुर्घटना का कारण बन गया. कई साइकिल मोटरसाइकल सवार गिरते पड़ते इसमे से निकले. पानी घुसने से अधिकांश दुकानें बंद है. शहर के कई अन्य प्रमुख मार्गों व मोहहले में भी नारकीय स्थिति बनी रही.