जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने प्रतुल शाहदेव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सिर्फ मीडिया में बने रहने के लिए वह ऐसे बयान दे रहे हैं जबकि सच तो यह है कि सरकार द्वारा उन्हें अनुमति प्राप्त है और वे एक डॉक्टर के नाते पूरे क्षेत्र में दिन-रात भ्रमण कर अपनी सेवा दे रहे हैं।
मेरी काबिलियत पर उंगली उठाने से पहले भाजपा वाले देश के प्रधानमंत्री मोदी जी की डिग्री को जांच कर उनकी काबिलियत को सार्वजनिक करें। और रही बात मेरे सेवा लेने की तो मैं साफ कर देता हूं मेरी सेवा प्रशासन नहीं बल्कि मुख्यमंत्री ले सकते हैं जो मैं लगातार दे रहा हूं।
आज इस वैश्विक महामारी में जहां मैं लगातार अपनी जान को जोखिम में डालकर दिन रात कोरोना संक्रमित मरीज सहित अन्य मरीजों को देख रहा हूं तो दूसरी तरफ भाजपा वाले घर में घुसकर झूठा दिखावा कर अनर्गल बयानबाजी करते हैं। आए दिन यह लोग मेरी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए बर्दाश्त नहीं कर पा रहे और जानबूझकर आए दिन ऐसे अनाप-शनाप बयान देते रहते हैं।
आगे विधायक जी ने कहा कि अगर मेरे कामों को देखना है तो पहले आप लोगों को अपने घरों से बाहर आना होगा और जनता मिलना होगा। भाजपा के इसी नकारात्मक रवैए के कारण जनता ने इन्हें राज से बेदखल कर दिया और अगर यही स्थिति रही तो पूरे देश से भाजपा का सफाया होना तय है। भाजपा वाले को इरफान फोबिया हो गया है और अगर यही स्थिति रही तो मुझे इनका इलाज करना पड़ेगा।