PATNA: प्रशांत किशोर ने तमिलनाडु में बिहार के लोगों पर हो रहे हमले के मुद्दे पर पहली बार अपना पक्ष रखा। उन्होंने इस मामले पर सीएम नीतीश कुमार द्वारा किए गए एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा –
अपनी कुर्सी के अलावे नीतीश जी ने बिहार का सबकुछ अधिकारियों के हवाले छोड़ दिया हैं। इतनी बड़ी घटना के बाद भी @Nitishkumar ने ख़ुद तमिलनाडु के CM से बात करना ज़रूरी नहीं समझा। और इनके “घोषित उत्तराधिकारी” और Bihar के DyCM दो दिन पहले वहाँ के CM का बर्थडे समारोह मना रहे थे।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट