BIHAR – चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का जातीय जनगणना पर बड़ा ब्यान। प्रशांत किशोर ने कहा की बिहार सरकार का राज्य में जाती के आधार पर गणना का फैसला एक सही कदम है। साथ ही ये भी कहा की जातीय जनगणना होने के बाद जो निष्कर्ष निकलता है वो सरकार को सार्वजानिक कर देनी चाहिए। जो भी डाटा निकलती है जातीय जनगणना की उससे दलित वर्गो की मदद के लिए योजनाए बनाई जानी चाहिए।
प्रशांत किशोर ने मोतिहारी में हुए एक आयोजन के दौरान सभा को सम्बोधित करते हुए अपनी बातें कहीं। उन्होंने कहा की यह अभ्यास बिहार में में सत्तारूढ़ nda के सहयोगियों के बीच विवाद का विषय नहीं बनना चाहिए, जहां चुनावी राजनीती बड़े पैमाने पर जाती – आधारित समीकरण से संचालित होती है।
प्रशांत किशोर किशोर ने आगे मुख्यमंत्री के तारीफों के पुल बांधे। प्रशांत ने आगे कहा मुझे कहना होगा कि नीतीश कुमार की सरकार कई विकास परियोजनाओं पर काम कर रही थी। लेकिन गति बहुत धीमी है। मैं व्यक्तिगत रूप से सीएम कुमार को जानता हूं, वह एक अच्छे इंसान हैं लेकिन यह उन सभी के लिए नहीं कहा जा सकता है जो बिहार में एनडीए सरकार का हिस्सा हैं।