PATNA: बिहार में बहार है नीतीशे कुमार है, श्लोगन बनाते समय रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सोचा भी न होगा कि जेडीयू के बीच बयानों का ऐसा मुकाबला होगा। जो हाल के दिनों में बिहार की राजनीति में देखने को मिल रहा है।
आज एक बार फिर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रशांत किशोर पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वह यानि कि पीके व्यवसायिक व्यक्ति है न कि राजनीतिक। प्रशांत किशोर पर कोई टिप्पणी करना बेकार है।
प्रशांत किशोर जी राजनीतिक व्यक्ति नहीं वह व्यवसाय में व्यापार करते हैं। कभी बंगाल में कभी मध्य प्रदेश, अब बिहार में तो कभी उत्तर प्रदेश में, कभी पंजाब में तो कभी कहां- कहां वह व्यापार करते रहते हैं।
कभी उन्होंने बिहार को देखा भी है क्या ? पीके 5-6 टिक अलग अलग बांध देते हैं। अभी पीके बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं। शिक्षा व्यवस्था कितना सुधरा है। लड़कियों के लिए कितना काम किया है।
जिसको अपनी ब्रांडिंग करनी है, अपना प्रोडक्ट लॉन्च करना है वो राजनीति करेगा। किसका काम वो कर रहे हम सबको पता है। कभी सीएम से टाइम मांगते हैं फिर प्रेस को बुलाकर कह देते हैं की सीएम हमसे टाइम मांग रहे हैं।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट