PATNA: आज सावन की पहली सोमवारी है। इस खास मौके पर जहां हर शिवालय सज धज कर तैयार है वहीं आशीर्वाद घनश्याम इनक्लेव भूपतीपुर सोसाइटी के प्रांगण में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभ-मुर्हुत एवं निर्धारित समय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने कलश शोभायात्रा निकाली। इस पावन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर परमेश्वर का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। कलश यात्रा सुबह से घनश्याम इनक्लेव भूपतीपुर से दरभंगा हाउस काली घाट के लिए प्रस्थान की गई और पुनः पटना के कालीघाट से घनश्याम एनक्लेव के लिए लौटी। पूरे यात्रा के दौरान हजारों महिलाएं शामिल हुई।
कारवां बनता चला गया और कलश शोभायात्रा एक लंबी यात्रा में बदल गई। आशीर्वाद इंजीकॉन के सीएमडी अजय सिंह ने द एचडी न्यूज से खास बातचीत करते हुए कहा की घनश्याम इनक्लेव भूपतीपुर में ग्राहकों के लिए खास तौर पर मंदिर की स्थापना की गई।
जिसमें भगवान भोलेनाथ माता-पार्वती के साथ-साथ श्री गणेश एवं कार्तिकेय की मूर्ति स्थापित की गई। कलश शोभायात्रा के दौरान पूरा इलाका हर हर महादेव और जय माता दी के नारों से गुंजित मान हो गया। सावन की पहली सोमवारी के मौके पर उन्होंने बिहार वासियों देशवासियों को बधाई दी।
पटना से आलोक कुमार की रिपोर्ट