द एचडी न्यूज डेस्क : चुनावी रणनीतिकार कहे जाने वाले प्रशांत किशोर अब बिहार के राजनीतिक में एंट्री कर रहे हैं. वह आज राजधानी पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि बिहार में अभी तक कुछ काम नहीं किया गया है. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आज फिर सहयोग कार्यक्रम किया गया.
इस मौके पर बिहार सरकार के गन्ना व विधि मंत्री प्रमोद कुमार ने प्रशांत किशोर पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि वह क्या जाने कि बिहार में कितना काम हुआ है. अभी वह 20 साल के बच्चे ही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भारत लोकतंत्र का देश है, कोई भी पार्टी बना सकता है. प्रमोद कुमार ने कहा कि अबतक टोटल 112 पार्टियां है और यह 113 पार्टियां बना लेंगे तो हर्ज क्या है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट