PATNA CITY: प्रकाश पर्व पर देश-दुनिया से आए लोगों को आपातकाल में स्वास्थ सेवा देने के लिए सरकारी अस्पतालों के साथ निजी क्षेत्र के अस्पताल भी आगे आ रहे हैं। शहर के कुछ चुनिंदा अस्पताल हरमंदिर के पास मुफ्त में स्वास्थ सेवा दे रहे हैं। इसी क्रम में फोर्ड हॉस्पिटल ने कंगन घाट के पास अपनी मेडिकल टीम को तैनात किया है।
टीम में डॉक्टर और नर्सिंग स्टॉफ हैं। जो लोग अचानक असहज महसूस कर रहे हैं वो हॉस्पिटल के अस्थायी ओपीडी में दिखा रहे हैं। फोर्ड हॉस्पिटल का रणनीतिक साझीदार डीआरएल हेल्थकेयर के निरूपम रॉय ने बताया कि पहले दिन मंगलवार को 120 से ज्यादा लोगों ने रक्तचाप, शुगर, खून की जांच आदि कराएं और डॉक्टर से दिखाएं।
उन्होंने बताया कि ओपीडी में डॉक्टर कंसल्टेशन और कई तरह के जांच हमलोग पूर्णत: मुफ्त में मुहैया करा रहे हैं। दूसरे राज्यों से आए लोग इसका काफी लाभ ले रहे हैं। इस तरह की सामाजिक गतिविधियों में हमलोग आगे भी हिस्सा लेते रहेंगे। यही एक ऐसा पर्व है जिसमें दूसरे राज्य और देश से लोग तीर्थ करने पटना आते हैं। यह हम सब के लिए गौरव की बात है।
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट