PATNA: प्रजापति महासंघ बिहार के समाज के लोगों ने आरक्षण की मांग को लेकर पटना में प्रदर्शन कर रही है। समाज को शिल्पकार वर्ग के अंतर्गत अनुसूचित जाति के जाति प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की गई। सैकड़ों लोग पटना पहुंचे जबरदस्त नारेबाजी की गई।
आपको बता दें कि प्रजापति समाज के लोगों ने आज सुबह बिहार से पटना पहुंच कर आरक्षण के साथ-साथ राजनीतिक अधिकार की भी मांग की है। जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने के साथ-साथ समाज के लोगों ने कहा कि 7 प्रमुख मांग पर सरकार या राजनीतिक दलों ने सकारात्मक कदम नहीं उठाएं जो दल अपनी घोषणा में हमारी मांग को शामिल करेगा उसे कुम्हार प्रजापति समाज का समर्थन मिलेगा।
केंद्र व राज्य सरकारें राजकीय सेवाओं में अलग से हिस्सेदारी तय करें। शहीद रामचन्द्र विद्यार्थी एवं महाराजा दक्ष प्रजापति अमर रहे के नारे लगाए गए। सात सूत्री मांगपत्र जिलाधिकारी पटना के माध्यम से मुख्यमंत्री बिहार सरकार को सौंपी जाएगी। इनकी सात सूत्री मांग इस प्रकार हैः –
1. कुम्हार (प्रजापति) जाति को अनसूचित जाति की सूची में शामिल करना
2. ‘बिहारमाटी कला बोर्ड की स्थापना करना। 3. जनसंख्या बल के आधार पर राजनैतिक भागीदारी सुनिश्चित कराना।
4. राज्य सरकार के विभिन्न आयोगों, बोडों एवं निगमों में उचित प्रतिनिधित्व । 1
5. कुम्हार समाज के बच्चों के कौशल विकास (Skill Development) के लिए मुफ्त प्रशिक्षण की व्यवस्था करना तथा ‘कुम्हारी उद्योग विकास संस्थान’ की स्थापना करना।
6. नगर निगम, नगर पालिका, अधिसूचित क्षेत्र, समिति, जिला परिषद् तथा क्षेत्रीय विकास प्राधिकार द्वारा निर्मित दुकानों (कटरा) से कुम्हारों को अपनी कलाकृतियों की बिक्री हेतु रियायती दर पर 25 प्रतिशत दुकान आवंटित करना।
7. संविधान सभा के सचिव पद्मश्री डॉ० रत्नप्पा कुम्हार की आदम कद प्रतिमा पटना शहर में स्थापित करना ।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट