खगड़िया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत खगड़िया जिले के बेलदौर प्रखंड के तेलिहार पंचायत से किया. बता दें की देश की मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये जानकारी दी. वहीं खगड़िया के लोगों में इसकी जानकारी मिलने के बाद काफी खुशी है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत देश के कुल 116 जिलों की पहचान की गई है, जिसमें खगड़िया जिला भी शामिल है. वहीं खगड़िया सहित बिहार के कुल 32 जिलों का चयन इस योजना के लिए किया गया है. वहीं जिले के बेलदौर प्रखंड के तेलिहार पंचायत से इसकी शुरुआत होने से स्थानीय लोगों में काफी खुशी है.
दरअसल, इस योजना के तहत वैसे जिलों का चयन किया गया है. जहां पर 25 हजार प्रवासी मजदूर कोविड-19 के बाद उपजे हालात में अपने घरों को लौटे हैं. वहीं जिले के प्रशासनिक आंकड़ो के अनुसार अभी तक जिले में कुल 47 हजार के लगभग प्रवासी मजदूर दूसरे प्रान्तों से खगड़िया आए हैं.
वहीं इस योजना के बारे में अगर बात करें तो इसके तहत लाभुकों को 125 दिनों का रोजगार देकर आधारभूत संरचना को विकसित किया जाएगा. साथ हीं इस योजना का लक्ष्य मजदूरों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया कराने का लक्ष्य है. वहीं इस योजना में जिन 25 क्षेत्रों में विशेष फोकस होगा. खगड़िया के डीएम आलोक रंजन घोष भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
अनीश कुमार की रिपोर्ट