रांची : झारखंड आंदोलन के प्रणेता, कद्दावर नेता, पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद साइमन मरांडी के निधन पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने दुख प्रकट किया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव, विधायक दल नेता आलमगीर आलम, मंत्री बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव एवं डॉ. राजेश गुप्ता छोटू ने गहरी संवेदना एवं दुख प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि दी.
साइमन मरांडी के निधन पर सीएम हेमंत सोरेन ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर साइमन मरांडी को श्रद्धांजलि दी है. सीएम हेमंत ने ट्वीट कर लिखा कि साइमन दादा आप हमें बहुत याद आएंगे. आपका प्यार और तकरार भूल नहीं पाएंगे. शाम की वो रोशनी, दिल्ली की मस्ती, जिंदा दिल इंसान थे. आप एक हस्ती पिता की उम्र में भी आपने सदैव मित्र माना. मुश्किल वक़्त में साथ खड़े रहना आपसे जाना. भावनाओं और परिस्थितियों के उबाल कभी आप रोक न पाए. सुनी दिल की, राजनीति के दांव पेंच भी आजमाए. संथाल परगना में आपकी दहाड़ अब सुनाई न देगी. आपके जाने की कसक और पीड़ा सदैव मन में रहेगी.
अपने शोक संवेदना में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा पांच बार विधानसभा के सदस्य एवं दो बार लोकसभा के सदस्य के रूप में 2013 में हेमंत सोरेन सरकार में मंत्रिमंडल के रूप में कार्य कर चुके झारखंड ने अपना लाल खो दिया है. साइमन मरांडी सर्वदा मूल्यों एवं सिद्धांतों की राजनीति करते रहे. कोरोना महामारी में हमने एक से एक शख्सियत खोते जा रहे है. दुख एवं चुनौतीपूर्ण इस घड़ी में सब को सावधानी एवं ऐहतियात बरतने की आवश्यकता है.
डॉ. उरांव ने कहा कि साइमन मरांडी का निधन राजनैतिक एवं सामाजिक जीवन के लिए अपूरणीय क्षति है. व्यक्तिगत रूप में मैंने एक अच्छा शुभचिंतक और एक अच्छा दोस्त को दिया है जिसकी कमी जीवन भर मुझे महसूस होगी. उन्होंने परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूं कि सारमन दा को असीम शांति मिले. ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें एवं परिजनों तथा उनके शुभचिंतकों को दुख सहने की अपार शक्ति दे.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि झारखंड अलग राज्य का सपना लेकर जीवन पर्यंत संघर्ष करने वाले इस महान शख्सियत को हमेशा याद किया जाएगा. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें श्री चरणों में स्थान दें. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि झारखंड ने एक मजबूत नेता खो दिया है, भविष्य में हमेशा उनकी कमी महसूस की जाएगी. प्रवक्ता डॉ. राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि साइमन मरांडी को मैं अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उनके आदर्श और उनके कृत्य हमेशा जीवंत रहेंगे और उनके पद चिन्हों पर चलकर हम झारखंड को प्रगति के रास्ते पर लेकर आगे बढ़ेंगे.
गौरी रानी की रिपोर्ट