रांची : बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है. सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रही है. बिहार के दो बड़ी पार्टी जदयू और राजद ने कुछ उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. बिहार में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होना है. पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर, दूसरा चरण तीन नवंबर और तीसरा चरण का चुनाव सात नवंबर को होना है. जबकि मतगणना 10 नवंबर को होगा.
आपको बता दें कि बिहार चुनाव को लेकर झारखंड से एक खबर आ रही है. महागठबंधन के तरफ से बिहार विधानसभा चुनाव में गोड्डा से कांग्रेस के विधायक प्रदीप यादव स्टार प्रचारक के रूप में पहुंचेंगे. प्रदीप यादव कहा कि इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनना तय है. प्रदीप यादव महागठबंधन की जीत को लेकर पूरी तरह अस्वस्थ हैं. साथ ही साथ उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि जनता दुबारा से नीतीश कुमार के झांसे में नहीं आने वाली है. बिहार की जनता एनडीए और नीतीश सरकार को करारा जवाब देगी.
गौरी रानी की रिपोर्ट