रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव भगत और प्रदीप बलमुचू की आज कांग्रेस दल में फिर से वापसी हुई. दोपहर दो बजे कांग्रेस मुख्यालय में समारोह हुआ. बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में दोनों ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी. जिसके बाद सुखदेव भगत भाजपा में शामिल हो गए थे. वहीं, प्रदीप बलमुचू ने आजसू का दामन थामा था. ये भी बता दें कि, इन दोनों के कांग्रेस दल बदलने के बाद, दोनों ने अपना पिछला विधानसभा चुनाव हार गए थे. सुखदेव भगत लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हारे थे.
वहीं, प्रदीप बलमुचू को घाटशिला विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. दोनों की कांग्रेस में वापसी से पार्टी में नया समीकरण बनने की बात कही जा रही है. कोल्हान क्षेत्र में प्रदीप बलमुचू का प्रभाव काफी जोड़ माना जाता है. वहीं, बलमुचू मजदूर राजनीति से भी जुड़े हैं. अब इसका फायदा एक बार फिर से कांग्रेस को मिलने वाला है.
लंबे समय से दोनों नेता कांग्रेस में वापसी के लिए थे प्रयासरत
मालूम हो कि प्रदीप बालमुचू और सुखदेव भगत की शुरू से ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और झारखंड सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव और राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू से प्रतिद्वंदिता रही है. कांग्रेस में आने के बाद इन नेताओं का संबंध कैसा होगा, इस पर भी सब की निगाह टिकी हुई है.
वहीं लंबे समय से दोनों नेता कांग्रेस में वापसी के लिए प्रयासरत थे. कई बार इन नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा सामने आई, लेकिन पार्टी के भीतर ही विरोध के कारण इन नेताओं को पार्टी में शामिल नहीं कराया जा सका. इस बार नए समीकरण में दोनों नेताओं की एंट्री पार्टी में हो रही है. कांग्रेस के लिए यह दोनों नेता काफी महत्वपूर्ण साबित होंगे. कांग्रेस को झारखंड में इन दोनों नेताओं से मजबूती मिलने की उम्मीद है.
वहीं झारखंड प्रदेश कांग्रेस के नये प्रभारी अविनाश पांडेय से आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और डॉ. राजेश गुप्ता छोटू ने मुलाकात की और संगठन की वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए उनका अभिनंदन किया. पार्टी नेताओं ने सह प्रभारी उमंग सिंघार को भी फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और संगठन की मजबूती का भरोसा दिलाया.
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि एनएसयूआई, युवा कांग्रेस से होते हुए संगठन में आए है. वे कार्यकर्त्ताओं की भावना को अच्छी तरह से समझते है और कार्यकर्त्ताओं के सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. प्रदेश प्रभारी ने बताया कि आज वे कई अन्य बैठक करेंगे और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा कर रहे है. उन्होंने इन बैठकों में उन्हें शामिल होने का निर्देश दिया.
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे ने प्रभारी को यह बताया कि उनसभी की ओर से संगठन के हर कार्यक्रमों में लगातार बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया जा रहा है. सदस्यता अभियान के माध्यम से गांव-मुहल्ले में शिविर लगा कर नए लोगों को पार्टी का सदस्य बनाया जा रहा है. महंगाई और केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ भी लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि प्रभारी अविनाश पांडेय और सह प्रभारी उमंग सिंघार जमीनी हकीकत का सामना करते हुए आज संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेवारियों का निर्वहन करते है. उनके प्रयास से निश्चित रूप से झारखंड में एक बार फिर से संगठन को मजबूती मिलेगी और कार्यकर्त्ताओं का मनोबल भी बढ़ा है. प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि नए प्रभारी अविनाश पांडेय और सह प्रभारी उमंग सिंघार के रांची आने से बहुत दिनों बाद कार्यकर्त्ताओं के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है. प्रभारी और सह प्रभारी के नेतृत्व में सरकार और संगठन के बीच बेहतर तालमेल बैठ गया और कार्यकर्त्ताओं को सम्मान मिलेगा. इस मौके पर कांग्रेस नेता दीबेस राज, अभिषेक साहू, संजीत यादव, मो. जिन्ना, महेंद्र प्रसाद, डॉ. सुषमा केरकेट्टा, अमीन अंसारी, आलोक बिपीन टोप्पो, प्रमोद यादव और राशिद इकबाल सहित सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे.
गौरी रानी की रिपोर्ट