द एचडी न्यूज डेस्क : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज 42 साल का सफर तय कर लिया है. इस मौके पर पार्टी आज यानी बुधवार को अपना 42वां स्थापना दिवस मना रही है. कभी कुछ सीटों में सिमट कर रह जाने वाली भारतीय जनता पार्टी ने आज पूर्ण बहुमत के अपनी सरकार बना ली है और विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है.
इस मौके पर आज पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं, मंत्रियों, सांसदों और विधायकों को संबोधित किया है. 42वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि पीएम ने अपने संबोधन की शुरूआत भारत माता को नमन करते हुए कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं. बीजेपी कश्मीर से कन्याकुमारी तक ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के मार्ग पर चल रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय पर सुबह ध्वजारोहण किया.
वहीं इस अवसर पर बिहार भाजपा कार्यालय से प्रभात फेरी निकाली गई. प्रभात फेरी का नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल कर रहे थे. इस मौके पर भाजपा कोटे से बिहार सरकार के तमाम मंत्री भी इस प्रभातफेरी में शामिल हुए. स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने झंडोत्तोलन किया और तमाम कार्यकर्ता और नेता हाथों में बीजेपी का झंडा लिए नजर आए.
आपको बता दें कि बीजेपी के अब हर नेता और कार्यकर्ताओं के सिर पर एक नई टोपी दिखेगी जो सुभाष चंद्र बोस की टोपी से मिलती जुलती है. प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि अब हम ने यह निर्णय लिया है कि हर कार्यकर्ता नेता यह नई टोपी पहनेंगे. बता दें कि बीते दिनों राष्ट्रीय जनता दल ने भी अपने कार्यकर्ताओं को हरा टोपी और हरा गमछा पहनने को कहा था. भाजपा आज पूरे देश में अपना 42वां स्थापना दिवस मना रही है.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट