PATNA : 25 फरवरी को होने वाले महारैली को लेकर आज राजद कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाए गए। जिसमें महारैली की जानकारी दी गई। इसके साथ ही महारैली में महागठबंधन के तमाम नेता शामिल होंगे और इसमें घोषणा होगी कि प्रधानमंत्री का उम्मीदवार कौन होगा। एक तरफ नीतीश कुमार को लेकर संशय बरकरार है तो दूसरी ओर कांग्रेस साफ तौर पर इंकार कर रही है.
महागठबंधन की रैली 25 फरवरी को रंगभूमि मैदान में होगी। जिसमें तमाम महागठबंधन के दिग्गज नेता शामिल होंगे। बता दें पोस्टर में चाहे वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में या राजद की ओर से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव हो या तेजस्वी यादव हो या सोनिया गांधी हो सब की तस्वीर इसमें लगाई गई है।
वहीं इस महारैली में हम पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री जीतन राम मांझी भी शामिल होंगे और इसमें यह तय हो जाएगा कि आने वाले लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार कौन होंगे। महागठबंधन से महारैली में शामिल होने के लिए पोस्टर में पूर्णिया चलो पूर्णिया चलो कि नारे लगाए गए हैं।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट