PATNA :बड़ी खबर पटना से जहां बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाया गया। पोस्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ,उपमुख्यमंत्री तेजस्वी और अखिलेश सिंह पर बीजेपी ने सीधे निशाना किया। बीजेपी पोस्टर के माध्यम से खुद को शेर राम को मानने वाली पार्टी बता रही है। इतना ही नहीं पोस्टर के माध्यम से खुद को हर धर्म का आदर भाव रखने वाली पार्टी बता रही है.
दूसरी तरफ पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पी यादव अखिलेश यादव एवं बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर एवं स्वामी प्रसाद मौर्य को दिखाया गया है.वहीं बीजेपी ने स्वामी प्रसाद मौर्य एवं बिहार के शिक्षा मंत्री पर कार्यवाही ना करने का आरोप महागठबंधन पर लगाया है. कुछ दिन पहले ही बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर द्वारा रामचरित मानस पर बोले गए बयान को लेकर बीजेपी ने कहा कि, धर्म को लेकर विवादित बयान देने को लेकर महागठबंधन कार्यवाही करने के बजाय इन्हें प्रमोशन दे रही है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट