PATNA : पटना में भाजपा के नेता आरसीपी सिंह को लेकर जहां बीजेपी में खुशियों की लहर दौड़ गई है। तो वहीं दूसरी तरफ पटना इनकम टैक्स चौराहे पर पोस्टर लगाए गए हैं। बताया जा रहा है कि फूले पेरियार अंबेडकर कर्पूरी लोहिया मंडल विचार मंच के द्वारा यह पोस्टर लगाए गए। वहीं इस पोस्टर में कहीं ना कहीं बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है।
वहीं पोस्टर के जरिए बताया गया है कि जनता के नेता जनता के दरबार में ढोंगी जुमलेबाज नेता ढोंगीयो के दरबार में सच्चे नेता विकास कार्यों में व्यस्त झूठे नेता पाखंड और प्रचार में मस्त दलित पिछड़े अति पिछड़े और गरीब स्वर्ण अब शिक्षा के महत्व को जान गए हैं। इसलिए अंधविश्वास पाखंड ढोंग और पोंगापथ से दूर है। बता दें कि इस पोस्टर के जरिए बीजेपी पर और नरेंद्र मोदी पर इनकम टैक्स चौराहे पर विरोध जताया गए हैं। और पूरी पोस्टर में कैसे-कैसे बीजेपी पटकथा रखती है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट