द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. मंगलवार को इसका परिणाम आ गया है. एनडीए को 125 जबकि महागठबंधन को 110 सीटें वहीं लोजपा को एक और अन्य के खातें में सात सीटें गई है. बिहार में कुल विधानसभा सीटों की संख्या 243 है. बहुमत के लिए 122 सीटें चाहिए. वहीं पार्टी की सीटों की बात करें तो राजद 75, भाजपा 74, जदयू 43, कांग्रेस 19, सीपीआई दो, सीपीआईएम दो, सीपीआईएमएल 12, AIMIM पांच, हम चार, वीआईपी चार, लोजपा एक सीटें आई है.
इसी बीच राजधानी पटना से एक खबर है. बिहार में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद पटना में जगह-जगह नीतीश कुमार के पोस्टर लगे हैं. जिसमें लिखा हुआ है कि बिहार में का बा बिहार में नीतीश कुमार बा. साथ ही एक और पोस्टर लगाया गया है जिसमें लिखा हुआ है no confusion great combination. जब से एनडीए खेमे में फैसला आया है तब से चाहे हो नेता या कार्यकर्ता सभी में उत्साह देखते ही बन रहा है. एनडीए में शामिल सभी पार्टियों के दफ्तर में पटाखे और मिठाईयां बांटी गई.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट