द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव का प्रचार थम चुका है. चुनाव की मतगणना 10 दिसंबर को होना है. शनिवार को सभी चैनल का सर्वे भी आ चुका है. करीब सभी सर्वे में महागठबंधन को बढ़त दिखाया गया है. इसी बीच राजधानी में राजनीतिक गलियारे से एक खबर है.
आपको बता दें कि सोमवार को विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का जन्मदिन है. आज ही पटना के इनकम टैक्स पर तेजस्वी यादव के नाम का पोस्टर लगाया गया है. पोस्टर के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव को बधाई दी है. शनिवार को सर्वे से महागठबंधन में खुशी का माहौल देखा जा रहा है.