मुंगेर : लॉकडाउन में काफी कारगर साबित हो रहा है डाक विभाग की AEPS योजना, इस योजना से खाता धारकों को घर बैठे पैसों का भुगतान हो रहा है. अब लोगों को पैसों के लिए बैंकों और डाकघरों के चक्कर लगाने से निजात मिला.

आपके बैंक खाते से आधार जुड़ा है तो आपको पैसा निकालने के लिए अब बैंको के चक्कर लगाने या लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं है. क्योंकि डाक विभाग इस लॉकडाउन में सभी बैंकों के खाताधारियों के लिए AEPS-आधार इनएबल पेमेंट सर्विस योजना लेकर आया है. इस योजना के तहत किसी भी बैंक के खाताधारी एक माह में दस हजार रुपए तक की निकासी कर सकते है.

वैसे तो ये योजना को सितंबर 2019 में ही लागू किया गया था. परंतु यह योजना इस लॉकडाउन में किसी भी बैंक के खाताधारियों के लिए काफी लाभप्रद साबित हो रही है. इस योजना का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को बस एक फोन करना पड़ता है. डाक विभाग का एक कर्मी उनके घर या दुकान पर पहुंचकर उस ग्राहक के हाथों को सेनेटाइज करता है फिर उनके उंगलियों को बायोमैट्रिक मशीन से फिंगर प्रिंट लेता है. फिर बैंक खाते से ऑनलाइन भुगतान करता है.

डाक विभाग द्वारा इस तरह की दो योजनाएं चलाई जा रही है. एक AEPS तो दूसरा IPPB (इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक). IPPB के माध्यम से ग्राहकों को मात्र पांच हजार रुपए का ही भुगतान किया जा रहा है. इस लॉकडाउन में अभी तक AEPS के माध्यम से अबतक लगभग एक हजार अन्य बैंकों के ग्राहकों को भुगतान किया जा चूका है. इस मामले में ग्राहकों की माने तो डाक विभाग कि यह योजना काफी कारगर साबित हो रही है.

मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट