मुंबई : राज कुंद्रा की अग्रिम जमानत याचिका की सुनवाई आज टल गई है. सेशंस कोर्ट में इस मामले की सुनावई अब सात अगस्त को होगी. ये मामला हाल में चल रहे क्राइम ब्रांच के पोर्न फिल्म बनाने के मामले से अलग है.
इस मामले की जांच पिछले साल से महाराष्ट्र साइबर सेल कर रही है. महाराष्ट्र सायबर भी ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर चल रहे अश्लील वीडीओ और वेब सीरिज़ से सम्बंधित एक मामले की जांच कर रही है. ये मामला 2020 का है. साइबर सेल ने ही FIR दर्ज किया था जिसके कुंद्रा आरोपी हैं. इस मामले में कुंद्रा का बयान भी दर्ज हुआ था.