जामताड़ा : झारखंड के जामताड़ा से लोकप्रिय विधायक इरफान अंसारी आज तीन महत्वपूर्ण विद्यालयों का शिलान्यास कर जामताड़ा के लोगों को समर्पित करेंगे. मॉडल स्कूल भवन बनने से जामताड़ावासियों में खुशी की लहर देखी जा रही है. इस अवसर पर विधायक अंसारी ने कहा कि जो जामताड़ा साइबर अपराध के नाम से बदनाम है. उस जामताड़ा को ठीक करने के लिए दिन-रात लगा हूं. लाइब्रेरी के बाद अब बच्चों को मॉडल स्कूलों में पढ़ाने की तैयारी कर रहा हूं.
विधायक ने कहा कि जामताड़ा के बच्चों को उच्च कोटि की शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हूं. हमारा जामताड़ा अब विश्वस्तरीय शिक्षा के लिए जाना जाएगा. मेरी प्राथमिकता जामताड़ा के लोगों कि सेवा और क्षेत्र का विकास करना है. जल्द ही जामताड़ा के लोगों को अन्य बहुत सी विकास योजनाओं का उपहार दूंगा.
तीन बड़े विद्यालयों का शिलान्यास
- जेबीसी नवीनीकरण मॉडल भवन, लागत पांच करोड़ रुपए
- बालिका विद्यालय जामताड़ा मॉडल भवन निर्माण लागत लगभग चार करोड़ रुपए
- जामताड़ा के कस्तूरबा विद्यालय मॉडल भवन लागत तीन करोड़ रुपए लगभग
गौरी रानी की रिपोर्ट