भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के इस घोषणा का जिसमें गरीबों के लिय नवंबर माह तक 5 किलो चावल या गेहूं और साथ में 1किलो चना प्रतिमाह मुफ्त देने का निर्णय लिया गया है , प्रदेश की जनता की ओर से स्वागत और अभिनन्दन करते हुए आभार प्रकट किया है। प्रकाश ने कहा कि मोदी सरकार अपने पहले दिन से गांव,गरीब,किसान,वंचित,जरूरतमदों को समर्पित रही है।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में कोई गरीब, मजदूर,जरूरत मंद अनाज के बिना भूखे सोने को विवश नहीं हो इसकी पूरी चिंता की।
उन्होंने कहा कि देश के 80करोड़ लोग इस मुफ्त अनाज योजना से लाभान्वित होंगे जिसमें झारखंड के लगभग 60लाख परिवार इस योजना का लाभ ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा राहत कल्याण कार्यक्रम विश्व में अनूठा है। प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार इस योजना का लाभ शत प्रतिशत लाभुकों,जरूरतमंदों तक पहुंचाना सुनिश्चित करे।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा तीन माह के अनाज वितरण का रिकॉर्ड संतोषप्रद नहीं रहा है.