द एचडी न्यूज डेस्क : फिल्म अभिनेता व कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा की धर्मपत्नी पूनम सिन्हा ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पर जमकर निशाना साधा है. बता दें कि पूनम सिन्हा अपने बेटे लव सिन्हा के नामांकन में पहुंची थी. लव सिन्हा को कांग्रेस ने बांकीपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. उनकी टक्कर बीजेपी के मौजूदा विधायक नितिन नवीन से है. पूनम सिन्हा ने रविशंकर प्रसाद पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी जीत उनको मुबारक. क्योंकि सारी दुनिया जानती है कि वह कैसे जीते हैं. क्योंकि बिहारी बाबू को यहां पर हराना, कोई माई का लाल नहीं है.
पूनम सिन्हा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि चुनौती तो बहुत ज्यादा है इसलिए लव सिन्हा को बांकीपुर को रिप्रजेंट करने के लिए बुलाया गया है. ये तो बहुत अच्छी बात है की कांग्रेस वालों ने इनको इतनी इज्जत दी है. बांकीपुर के लिए वो लड़ने आ रहे है और लड़ेंगे और जीतेंगे भी.
सिन्हा ने कहा की सफलता तो ऊपर वाले के हाथ में है. यहां पर हम ये देख सकते है कि किसने काम किया किसने नहीं किया. बांकीपुर के लिए कैसा काम किया ये बहुत बड़ा मुद्दा है. जो लोग परेशान है. जिनको सहूलियत नहीं मिल रही है. बांकीपुर की जनता को बदलाव चाहिए और ये बदलाव लव सिन्हा देने आया है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट