रांची : राजधानी रांची के ऐल्बर्ट एक्का चौक पर आज झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा केंद्रीय कमेटी के द्वारा जस्टिस पूजा भारती को न्याय मिले उसके हत्यारे को पुलिस जल्द गिरफ़्तार करे. साथ ही सीबीआई जांच की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
वहीं इस मौक़े पर महिला ने कहा कि झारखंड में महिला सुरक्षित नहीं है. जिस तरह से राज्य में लगातार बेटियों के साथ इस तरह की घटना दिनों दिन बढ़ रहा है. डीजीपी खुद कह रह है कि जल्द से जल्द गिरफ़्तार किया जाएगा. लेकिन अभी तक पूजा भारती की गुथी पुलिस नहीं सुलझा पाई है. वहीं इस मौक़े पर वैश्य मोर्चा ने कहा कि अगर गिरफ़्तारी नहीं और न्याय नहीं मिलेगा तबतक आंदोलन और तेज होगा.
गौरी रानी की रिपोर्ट