PATNA : बिहार में लगातार शराबबंदी कानून को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. चाहे वह जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा हो, महागठबंधन के सहयोगी दल हम पार्टी के संयोजक जीतन राम मांझी हो या फिर विपक्षी दल के कोई भी नेता. सभी लगातार शराबबंदी कानून पर सवाल उठा रहे हैं और सीधे तौर पर शराबबंदी को फेल बता रहे हैं. लेकिन इस बीच बिहार सरकार के मद्य निषेध मंत्री सुनील सिंह ने शराबबंदी कानून को लेकर बड़ा दावा कर दिया है.
दरअसल, मंत्री सुनील सिंह ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि, बिहार में शराबबंदी कानून को खत्म करने की हमारी कोई भी मनसा नहीं है बल्कि हम शराबबंदी कानून में पहले से और भी सख्ती ला रहे हैं. ड्रोन, मोटर बोट जैसे चीजों का इस्तेमाल कर शराबबंदी कानून को और भी सख्त बनाया जा रहा है. वहीं, शराबबंदी पर सवाल खड़े किए जाने को लेकर मंत्री ने कहा कि, सभी की अपनी-अपनी सोच होती है लेकिन हमारी सोच है बिहार को नशा मुक्त बनाना।
बता दें कि, बिहार में शराबबंदी कानून लागू तो कर दिया गया है लेकिन इससे जुड़े मामले लगातार उजागर होते रहते हैं. इतना ही नहीं आये दिन कई सारे शराबियों और शराब तस्करों को हवालात भी पहुंचाया जा रहा है लेकिन इसके बावजूद शराबियों की मनमानी कम नहीं हो रही है. वहीं, अब मद्य निशेष मंत्री के इस बयान के बाद शराबबंदी कानून को पहले से ज्यादा सख्त होने के कयास लगाए जा रहे हैं.
पटना से विशाल भरद्वाज की रिपोर्ट