PATNA : छपरा में जहरीली शराबकांड के बाद हंगामा मच गया है. आम लोग समेत अब तो सियासत में भी हलचल शुरू हो गई है. जहरीली शराब से मौत के कारण ही सदन में जबरदस्त हंगामा हुआ. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में अपना आपा खो दिया और गुस्से से आग बबूला हो गए. वहीं, अब इस मुद्दे के बाद राजनीतिक नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है. दरअसल, जाप सुप्रीमो पप्पू यादव भागलपुर के नवगछिया पहुंचे थे जहां उन्होंने जहरीली शराब से मौत पर बड़ा बयान दिया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उन्होंने जिद छोड़ने को कहा है. पप्पू यादव ने कहा कि, किसी भी पॉलिसी में समय-समय पर बदलाव होती है. जहरीली शराब से सबसे ज्यादा प्रताड़ित दलित हो रहे हैं. शराब की आड़ में गरीबों को प्रताड़ित करना बन्द करना होगा। आम लोगों को शराब के नाम पर पुलिस प्रताड़ित कर रही है। किसी एक जिद के लिए छह लाख आदमी जेल जाए जो गरीब और मध्यम वर्ग है। पासी समाज को परेशान करते हैं. ताड़ी में क्या परेशानी है? ताड़ी बन्द करने का क्या कानून है ?
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि, मैं ऐसे कानून का जबरदस्त विरोध करता हूं. शराब जैसी पॉलिसी में 80 प्रतिशत टैक्स बढ़ा दीजिये। जमीन बालू के बाद सबसे ज्यादा हत्या शराब के कारण हो रही है. शराब से इकॉनॉमी बर्बाद हो रही है. जो राजस्व विकास में लगना चाहिए वो माफिया, नेता और पदाधिकारी को जा रहा है. दरोगा को निलंबित कर एसपी को छोड़ दिया जाता है. शराब के नाम पर सिर्फ और सिर्फ गरीब और पासी समाज को बर्बाद किया जा रहा है.
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट