PATNA : बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने रामचरितमानस पर विवादित बयान दिया था. जिसके बाद से लगातार बिहार की सियासत में हलचल मची हुई है. बीजेपी सीधे-सीधे शिक्षा मंत्री से इस्तीफे की मांग कर रही है. इसके साथ ही यह मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस बीच बीजेपी के तमाम नेता रामायण पाठ करने के लिए एकजुट हो गए हैं. दरअसल, बीजेपी राजद की सद्बुद्धि के लिए रामायण का पाठ कर रही है. इस दौरान बीजेपी के नेता रामायण के सुंदरकांड का पाठ कर रहे थे.
बता दें कि, पिछले दिनों शिक्षा मंत्री ने कहा था कि रामचरितमानस लोगों के बीच नफरत फैलाने वाला ग्रन्थ है. जिसके बाद से सियासत में लगातार उबाल जारी. खासकर बीजेपी के नेता शिक्षा मंत्री पर हमलावर बने हुए हैं और उन्हें उनके पद से बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं. कई बीजेपी नेताओं ने तो शिक्षा मंत्री को इलाज कराने की सलाह दे दी. उनका कहना है कि, शिक्षा मंत्री का दिमाग खराब हो चुका है इसलिए उन्हें इलाज कराने की जरूरत है. वहीं, अब राजद के खिलाफ बीजेपी का आक्रोश फूट पड़ा है और बीजेपी राजद की सद्बुद्धि के लिए रामायण पाठ कर रही है.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट