PATNA : बिहार की सियासत एक बार फिर से तेज हो गई है. दरअसल, दिल्ली में एक लड़की श्रद्धा की हत्या कर देने के बाद उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए गए. जिसके बाद यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. वहीं, अब इस मामले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बयां दिया है. दरअसल, गिरिराज सिंह ने कहा कि, यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की घटना घटी है. इससे पहले भी इस तरह की घटना हुई है.
इसके साथ ही गिरिराज सिंह ने इस घटना को मिशन बताया है. उन्होंने कहा कि, देश में मुस्लिम लड़के हिंदू लड़कियों को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जा रहे हैं. इसके बाद उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए बोलते हैं वहीं ऐसा नहीं करने पर वे या तो लड़कियो को छोड़ देते हैं या उनकी हत्या कर दे रहे हैं. कहा कि, दिल्ली में श्रद्धा की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है. इस तरह की घटना से हमें सचेत रहने और जागरूक रहने की जरुरत है.
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, लालू यादव, नीतीश कुमार और जिन्ना के रास्तों पर चलने वाले पार्टी के लोग इस मुद्दे पर नहीं बोल रहे हैं. बता दें कि, दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड ने सभी को झकझोर दिया है. दरअसल, श्रद्धा लिव इन में आफताब के साथ रह रही थी. लेकिन, आफताब द्वारा श्रद्धा की बर्बरता पूर्वक हत्या कर दी गयी. उसके शव के टुकड़े-टुकड़े जंगल में फेंक दिए गए. जिसके बाद यह मामला तूल पकड़ने लगा है.
पटना से विशाल भरद्वाज की रिपोर्ट