PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ममता बनर्जी और अखिलेश यादव से मुलाकात से बिहार की सियासत पूरी तरीके से गर्म है। ऐसे में ममता बनर्जी ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को साथ आने का वादा किया है और इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से हमलावर है। इसी क्रम में बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और बंगाल भाजपा प्रभारी मंगल पांडे ने इसको लेकर जोरदार निशाना साधा है।
आपको बता दें कि प्रभारी मंगल पांडे ने सीधे तौर पर कहा है कि सबको पता है कि बंगाल में ममता दीदी की क्या स्थिति है। इतना ही नहीं काफी संख्या में लोग तृणमूल कांग्रेस को छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। और लोगों को लगने लगा है कि अब तृणमूल कांग्रेस बंगाल का विकास नहीं कर सकती है।
साथ ही देश को आगे बढ़ाना है बंगाल को आगे बढ़ाना है और अगर बंगाल के पुराने गौरव को वापस लाना है तो नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर ही भरोसा करना होगा। पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा को 17 सीटें आई थी और इस बार 42 में से लगभग 35 सीट भाजपा के हाथों में होगी लोगों ने पूरा मन बना लिया है और जो पार्टी दिन पर दिन कमजोर होती जा रही है वह दूसरे लोगों की क्या मदद करेगी।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट