PATNA: दरभंगा एम्स को लेकर बिहार में सियासत खूब हो रही है ऐसे में सियासत के बीच भाजपा के तमाम नेता सांसद विधायक विधान परिषद के सदस्य राजभवन पहुंचे और राज्यपाल से मुलाकात की। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से मुलाकात होने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में दूसरा एम्स नहीं बनवाना चाहते हैं। अगर केंद्र सरकार इसे मिथिला के लोगों को एम्स दे रही है तो नीतीश कुमार को आपत्ति क्यों है। नीतीश कुमार चाहते हैं कि केंद्र का नाम ना हो और ऐसे में इसलिए वह दरभंगा में एम्स नहीं बनवाना चाहते हैं। इससे काफी लोगों को फायदा होगा।
बीजेपी सांसद गोपाल जी ठाकुर ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि लोगों के साथ-साथ नेपाल और पश्चिम बंगाल के लोगों को भी इससे फायदा होगा। जिससे बाहर जाने के उन्हें जरूरत नहीं पड़ेगा या तो पटना या तो दिल्ली उन्हें आज जाना पड़ता है। इलाज के लिए और मिथिला के लोगों को इससे काफी फायदा होगा।
बीजेपी सांसद ने कहा कि हमने राज्यपाल को ज्ञापन दिया है और मुलाकात कर यह जानकारी दी है कि राज्य सरकार जहां जमीन मुहैया कराना चाह रही है हम उस जगह पर एम्स बनवाएंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिलान्यास करेंगे।आज तमाम भाजपा के नेता दरभंगा का पग पहनकर शंखनाद करने राजभवन पहुंचे दिल्ली एम्स और पटना एम्स के बाद दरभंगा एम्स की मांग को लेकर राजपाल को ज्ञापन दिया है।
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट