JHARKHAND : झारखंड विधानसभा बजट सत्र में विपक्ष विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को घेर रही है। इसके अलावा हजारीबाग में रामनवमी जुलूस के दौरान DJ पर प्रतिबंध लगाया गया है। यह मामला सदन में गूंज रहा है। भाजपा विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि, जो लोग राम के नहीं है वह किसी के नही है। रामनवमी के जुलूस में DJ को प्रतिबंध करना कही से उचित नहीं है।
आखिर स्थानीय प्रशासन किसके इशारे में काम कर रही है.यह भी सरकार को स्पष्ट करना चाहिए.हिन्दू धर्म के किसी भी मामले में सरकार दमन का काम कर रही है.आज यह बता देना चाहते है कि जो राम का नहीं है वह किसी का नहीं है.हमने सरकार को सलाह दिया है कि, स्थानीय स्तर पे इस मामले में कोई रास्ता निकलने का काम करें। DJ किसी भी हाल में निकाला जाएगा,जो लोग इस जुलूस में रोड़ा बनने का काम करेगा श्रीराम 2024 उन्हें रास्ता दिखाने का करेगें।
कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि, रामनवमी में कोई विवाद नहीं है। भाजपा के लोग हजारीबाग में हिन्दू मुस्लिम मिल कर जुलूस निकलते है। लेकिन भाजपा के लोग दंगा करने में लगे हुए है। रघुवर दास की सरकार में ये लोग दूसरे रास्ते से जुलूस को लेजाकर वहां माहौल खराब किया था.हमारी सरकार मिल जुल कर पर्व मनाने में विश्वास रखती है.इस मुद्दे को भी बैठ कर सुलझा लेंगे।
झारखंड से गौरी रानी की रिपोर्ट