PATNA : बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार बनी है तब से लगातार बीजेपी महागठबंधन पर निशाना साधने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है. कल ही केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने प्रेस वार्ता कर नीतीश सरकार पर निशाना साधा था और सीधे तौर पर नीतीश कुमार के द्वारा नए साल में यात्रा निकालने को लेकर हमला बोला था. जिसको लेकर अब बिहार की सियासत गरमा गई है. दरअसल, अब राजद सीएम नीतीश कुमार के समर्थन में उतर गया है.
दरअसल, राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री पर जोरदार हमला बोला और कहा कि, 17 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी के जितने भी विभाग थे उसमें काम नहीं हुआ और असल में तकलीफ उनको तेजस्वी यादव के कार्यों से हो रहा है. जहां बिहार में दवाई है, कार्रवाई है और सुनवाई की सरकार है. कहा कि, आपने (BJP) 8 सालों में क्या किया, इसका ब्यौरा तो आपने दिया नहीं और अब इनको डर लगने लगा है कि हमारा अस्तित्व 2024 में मिट्टी में न मिल जायेगा.
नित्यानंद राय और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, जो विभाग आपने रखा था वह सुन्न हो चुका था और कोरोना काल में क्या काम हुआ है वह किसी से छुपा नहीं है. सब फिसड्डी साबित हुआ है. स्वास्थ्य और पथ निर्माण महकमे में क्या-क्या हो रहा था, यह छुपा नहीं है. बिहार के अंदर आपको तो परेशानी होगी ही लेकिन, बिहार तेज गति के साथ विकास कर रहा है. बता दें कि, नित्यानंद राय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद पर जमकर हमला बोला था. साथ ही 2024 में सीएम नीतीश कुमार का सूपड़ा साफ करने की बात कही थी.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट