द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यालय में ओबीसी मोर्चा की प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित की गई. बैठक में ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं बिहार प्रभारी कृष्णा गौड़ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद हैं. बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और मंत्री प्रमोद कुमार कार्यक्रम में उपस्थित हैं. ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं बिहार प्रभारी कृष्णा गौड़ ने कहा कि मुझे जो जिम्मेवारी दी गई है उसे पूरा करना है, आगे की कार्यक्रम की रणनीति पर चर्चा कर काम करना है.
हनुमान चालीसा के पाठ पर अब बिहार में भी सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि बिहार के कई जिलों में इस तरह हनुमान चालीसा नहीं पढ़ सकते. उन्होंने कहा कि किशनगंज, जोकीहाट, दरभंगा, बिस्फी और मधुबनी में आप हनुमान चालीसा नहीं पढ़ सकते हैं. कश्मीर फाइल्स की तरह बिहार फाइल्स भी बन सकता है. बीजेपी विधायक के बयान को बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी ने उनका पर्सनल बयान बताया और कहा हनुमान चालीसा तो सब लोग पढ़ते हैं. किसको पढ़ने का अनुमति नहीं है, हर मंदिर में रोजाना पढ़ा जाता है.
बैठक में आगे कहा गया कि सगठन को मजबूत करने के लिए पिछड़ी ओर अति पिछड़ी जातियों को पार्टी से जोड़ना है. पूर्व की केंद्र की सरकार ने ओबीसी समाज को आगे बढ़ने का मौका नहीं दिया. नीटी पीजी में ओबीसी समाज को 27 प्रतिशत आरक्षण देना समाज के हित में बड़ा कदम था. केंद्र की सरकार में 27 केंद्रीय मंत्री मंत्रीमंडल में शामिल है. उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ओबीसी मोर्चा की बैठक में कहा कि बीजेपी ओबीसी मोर्चा के साथ पार्टी को मजबूत करने के काम लगा है.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट