PATNA: पटना एसएसपी के एक बयान से बिहार की सियासत गर्म हो गई है। पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने इस्लामिक संगठन पीएफआई और एसडीएफआई की तुलना आरएसएस से कर दी।
मीडिया से बातचीत करते हुए पूरी जानकारी दे रहे पटना एसएसपी ने विवादित बयान दे दिया। जिसके बाद से सरकार और प्रशासन के बीच नोटिस का खेल भी शुरू हो गया है। सरकार के अंदर और बाहर एसएसपी के बयान की किड़किड़ी हो रही है।
तो कुछ पार्टी ने एसएसपी का समर्थन किया है। सवाल यह है कि आखिर एसएसपी ने ऐसा बयान क्यों दिया। मुख्यालाय की तरफ से पटना एसएसपी को इस बयान को लेकर 48 घंटे में जबाब मांगा गया है।
पूरा मामला पटना के फुलवारी शरीफ में तीन लोगों की गिरफ्तारी और अहम दस्तावेज से जुड़े मामले की थी। देश को इस्लामिक स्टेट बनाने के प्लान के बीच अब नया विवाद सामने आ गया है।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट