द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान में मात्र सात दिन बचे हैं. ऐसे में अब चुनाव प्रचार की रफ्तार भी बढ़ने लगी है. मंगलवार को बिहार में कई वीआईपी रैलियां होनी हैं, इनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की होने वाली तीन सभाएं भी शामिल हैं. बिहार चुनाव में सीएम योगी ये पहला दिन होगा. इधर, जेपी नड्डा भी आज से बिहार में रैली करने वाले हैं. सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव सहित कई नेताओं की जनसभा आज प्रस्तावित है.
गिरिराज सिंह लगाएंगे चौपाल
भोजपुर के तरारी सीट पर मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी कौशल कुमार विद्यार्थी के पक्ष में बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अलग-अलग जगहों पर चौपाल का आयोजन करेंगे तो वहीं 21 अक्टूबर को वोट मांगने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी इलाके में आ रहे हैं. 20 अक्टूबर को गिरिराज सिंह तरारी विधानसभा क्षेत्र के कुरमुरी, बागर, धनछुहां, पेरहाप और एकवारी में चुनावी चौपाल को संबोधित करेंगे. बिहार चुनाव 2020 लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
जेपी नड्डा दो दिन रहेंगे बिहार में
भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मंगलवार को बिहार आ रहे हैं. इस दौरान दोनों नेताओं की अलग-अलग स्थानों पर कई जनसभाएं भी होंगी. नड्डा 20 अक्तूबर की सुबह पटना एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. इसके बाद वह यहां से सीधे बक्सर और आरा की जनसभा को संबोधित करने जाएंगे. बक्सर में दोपहर एक बजे किला मैदान और आरा में दोपहर तीन बजे महाराजा कॉलेज मैदान में जनसभा करेंगे. इसके बाद वे आरा के शहीद भवन चौक स्थित एक होटल में एनडीए की बैठक करेंगे.

सीएम योगी की यहां होगी रैली
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान मंगलवार को कैमूर के रामगढ़, अरवल और काराकाट में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद 21 अक्टूबर को वह तरारी, पालीगंज और जमुई में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करेंगे. यह जानकारी राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रभारी संजय मयूख ने दी है.
तेजस्वी की होगी नौ चुनावी सभाएं
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव 20 अक्टूबर को नौ विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वो आज सुबह 10:15 बजे अगिआंव विधानसभा क्षेत्र के स्टेडियम मैदान गढनी में, 11 बजे तरारी विधानसभा क्षेत्र के तरारी मैदान में, दोपहर 11:40 बजे गांधी मैदान औरंगाबाद, दोपहर 12:25 बजे कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के वभंडी खेल मैदान में रैली को संबोधित करेंगे. 1:10 इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के जमुना मैदान में, अपराह्न 1:50 बजे रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के आरबीआर खेल मैदान में, अपराह्न 2:30 बजे गोह विधानसभा क्षेत्र के गांधी मैदान में, अपराह्न 3:10 बजे मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र एवं अपराह्न 3:50 बजे पालीगंज विधानसभा क्षेत्र के लाला वदसरा मैदान दुल्हिन बाजार में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

नीतीश आज करेंगे पांच चुनावी सभाएं
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को पांच चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. 20 अक्टूबर को उनकी पहली सभा गोपालगंज के उच्च विद्यालय मैदान भोरे में होगी. दूसरी सभा जीरादेई विस क्षेत्र के हरिराम महाविद्यालय मैदान, मैया, तीसरी जनसभा रघुनाथपुर के हाइस्कूल मैदान, रायपुर में होगी. चौथी सभा जहानाबाद के उच्च विद्यालय मैदान सिकराय व पांचवीं सभा मसौढ़ी में होगी.
