PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा पर सियासत में समाधान जारी है. विपक्षी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर बने हुए हैं. इसी क्रम में बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. सम्राट चौधरी ने कहा कि, बिहार में उनको कोई पूछ नहीं रहा है. बड़ा दुर्भाग्य की बात है कि, 17 साल राज करने के बाद वो समाधान यात्रा पर हैं.
कहा कि, 17 वर्ष के बाद समाधान यात्रा का मतलब अब वो राजनीतिक समाधान की तलाश में हैं. वहीं, पिछले दिनों बीएसएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज हुआ था जिसको लेकर उन्होंने कहा कि, बीएसएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की जानकारी मुख्यमंत्री को नहीं है, ये दुर्भाग्य की बात है. वे इतने लंबे समय से मुख्यमंत्री हैं फिर भी उनके बच्चे पीटे जा रहे हैं. इसके साथ ही ललन सिंह के बयान पर सम्राट चौधरी ने कहा कि, सीएम नीतीश कुमार का धर्म है बच्चों पर लाठीचार्ज करवाना. जो लोग संघर्ष करती है, बीजेपी उनका समर्थन करती है. मेधावी अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी देने की गारंटी होगी.
सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि, नीतीश की यात्रा में सिर्फ और सिर्फ अधिकारी और मंत्री शामिल हैं. स्थानीय जन प्रतिनिधियों को यात्रा में साथ नहीं रख रहे हैं. यह पार्टी भूंजा पार्टी वाली सरकार रह गई है. सीएम नीतीश कुमार सिर्फ पलटी मार कर राज करना चाहते हैं. सीएम नीतीश कुमार सत्ता में बने रहने के लिए ये सब करते हैं. सीएम नीतीश कुमार का कोई अस्तित्व नहीं रह गया है. कहा कि, सरकार में ऐसा आदमी चाहिए जो चीजों को याद रखे और कुछ नया करे.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट