पटना:- बिहार में सीएम नीतीश की अगुवाई में सर्वदलीय बैठक हुई जिसमें पक्ष-विपक्ष के तमाम बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया. वीडियो कॉफ्रेंसिंग से आयोजित इस बैठक में सभी दलों के नेता शामिल हुए. कोरोना कहर के बीच जारी बचाव और राहत कार्य से नाराज नेता प्रतिपक्ष ने सरकार के कामकाज पर कई गंभीर सवाल उठाये. तेजस्वी ने सीएम नीतीश को निशाने पर लेते हुए कहा कि कभी फुर्सत में घर से बाहर निकलें तब हकीकत से सामना होगा. दरअसल सीएम ने सबसे एक-एक करके जानना चाहा कि राज्य सरकार और बेहतर तरीके से कैसे सबक साथ मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ सकती है। लेकिन, इस बैठक में भी राजनीति शुरू हो गई.
तेजस्वी यादव ने सरकार के स्वास्थ्य और आपदा विभाग द्वारा जारी आँकड़ों और प्रस्तुतीकरण पर सवाल उठाते हुए सरकार को अनेक महत्वपूर्ण सुझाव दिए। नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि कोरोना महामारी से लड़ने में जनप्रतिनिधियों को दरकिनार किया जा रहा है। अधिकारी जनप्रतिनिधियों की सुनते नहीं है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि राहत और बचाव कार्यों में जनप्रतिनिधियों की सेवा ली जाए ताकि अधिकारी मनमानी ना कर सके। नेता प्रतिपक्ष के सुझाव का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों को जवाबदेही देने का आश्वासन दिया है।