लखनऊ : विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर समाजवादी पार्टी ने सवाल खड़े किए हैं. पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कल विकास दुबे की गिरफ्तारी पर भी सरकार से पूछा था कि ये सरेंडर है या गिरफ्तारी? आज हुए एनकाउंटर के बाद अखिलेश यादव ने कहा है कि ये कार नहीं पलटी बल्कि राज खुलने से सरकार पलटने से बचाई गई है. वहीं शरद यादव ने भी विकास दुबे एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं.
समाजवादी पार्टी के ही नेता आईपी सिंह ने भी एनकाउंटर को सवालों के घेरे में खड़ा किया है. उन्होंने योगी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा है कि सरकार ने एनकाउंटर के जरिए अपने विधायकों और अधिकारियों को बचा लिया है. समाजवादी पार्टी ने विकास दुबे के सरेंडर को लेकर भी योगी सरकार को घेरा था और कहा था कि विकास दुबे को ढूंढने में सरकार और पुलिस नाकाम रही. ऐसे में उसने खुद उज्जैन में सरेंडर किया है.
वहीं दिग्गज नेता शरद यादव ने भी ट्वीट कर कहा है कि विकास दुबे का एनकाउंटर फर्जी जो एक फिल्मी दृश्य लगता है. अवैध तरीका है. यह आदमी कई बड़े रहस्य खोल सकता था कि इसको किन लोगों का संरक्षण था उसका अंत कर दिया है. जिनके संरक्षण में यह पल रहा था उन लोगों का भी उतना ही दोष है जितना विकास दुबे का और जिसका देश को जानना बहुत आवश्यक था.