पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बिहार के राज्यपाल से मिलने अचानक राजभवन पहुंचे हैं, जहां उन्होंने राज्यपाल से तकरीबन 1 घंटे तक मुलाकात किये. उनके साथ विजय चौधरी भी मौजूद रहे हैं. तकरीबन 1 घंटे के मुलाकात के बाद नीतीश कुमार बाहर निकले. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की मुलाकात के दौरान बजट सत्र सहित कई विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई है
बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही समय रह गया है, लेकिन विपक्षी दलों के गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है। इसके साथ ही सियासी गहमा गहमी भी तेज हो गई हैं. सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव से पहले पाला बदल सकते है. तो वही राज्यपाल से मुलाकात के बाद अब इसे लेकर सियासी हलकों में तरह-तरह की चर्चा है।