PATNA : बिहार पुलिस के जवानों के लिए बड़ी खुशखबरी है।आपको बता दें कि , बिहार पुलिस के जवानों के कल्याण के लिए बिहार पुलिस मुख्यालय ने फैसला लिया है। विभिन्न रोग बीमारी के कारण जो पुलिसकर्मियों को राशि दी जाती है ,उसे बिहार मुख्यालय में उस राशि को दुगना कर दिया है .
इसी तरह से जो विभिन्न प्रकार के एजुकेशन है .पुलिसकर्मियों के बच्चे पढ़ने जाते हैं ,उस राशि को भी दोगुना कर दिया गया है। इसके अलावा जो पुलिसकर्मियों को विभिन्न रोगों के लिए राशि दी जाती थी.उसे आने में देर होती थी उसी पर एक फैसला लिया गया है .
बता दें कि ,पिंटरेस्ट फ्री 3 लाख का पुलिसकर्मियों को लोन दिया जाएगा और जब उनकी राशि सुकृत होगी .उसमें से यह राशि काट ली जाएगी।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट